अधिवक्ता के निधन से शोक, ठप रहा कार्य
दरभंगा. दरभंगा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सह दीवानी सिविल मामलों के मर्मज्ञ अधिवक्ता नरेंद्र कुमार सिन्हा श्रीवास्तव के असामयिक निधन की खबर से दरभंगा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के बीच शोक की लहर दौड़ गयी. बुधवार को दरभ्ंागा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्बर इमाम हाशमी की अध्यक्षता में वकालतखाना भवन में एक शोकसभा आयोजित […]
दरभंगा. दरभंगा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सह दीवानी सिविल मामलों के मर्मज्ञ अधिवक्ता नरेंद्र कुमार सिन्हा श्रीवास्तव के असामयिक निधन की खबर से दरभंगा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के बीच शोक की लहर दौड़ गयी. बुधवार को दरभ्ंागा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्बर इमाम हाशमी की अध्यक्षता में वकालतखाना भवन में एक शोकसभा आयोजित कर अधिवक्ताओं ने आज न्यायिक कार्य नहीं करने का निर्णय लिया. शोकसभा में एसोसिएशन के महासचिव इंद्रशेखर मिश्र ने स्व श्रीवास्तव के जीवनी पर प्रकाश डाला. शोकसभा के अंत में अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रख मृतात्मा की शांति हेतु ईर्श्वर से प्रार्थना की. शोकसभा में अधिवक्ता अब्दुल मालिक खां, सियाराम चौधरी, आलोक कुमार छन्नू, मोहन कुमार, कृष्ण कुमार मिश्र, चंद्रधर मल्लिक, अनिता आनंद , सत्य नारयण यादव, विजय कुमार चौधरी, दीपक कुमार सिन्हा, अजित ईसर सहित अनेकों अधिवक्ता उपस्थित थे.