189 में 113 स्कूलों में संचालित हो रहा एमडीएम
शिक्षकों के हड़ताल की खुली कलई बहेड़ी. वेतनमान को लेकर जारी शिक्षकों की हड़ताल की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है.इससे संबंधित रिपोर्ट शिक्षा विभाग सरकार को रोजाना भेज रही है. प्रखंड एमडीएम प्रभारी की ओर से भेजे गये रिपोर्ट में 189 विद्यालयों में से 113 में मध्याह्न भोजन चलने का दावा किया गया है. यानि […]
शिक्षकों के हड़ताल की खुली कलई बहेड़ी. वेतनमान को लेकर जारी शिक्षकों की हड़ताल की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है.इससे संबंधित रिपोर्ट शिक्षा विभाग सरकार को रोजाना भेज रही है. प्रखंड एमडीएम प्रभारी की ओर से भेजे गये रिपोर्ट में 189 विद्यालयों में से 113 में मध्याह्न भोजन चलने का दावा किया गया है. यानि इन 113 विद्यालयों में पढाई के साथ छात्र मध्याह्न भोजन भी प्राप्त कर रहें है. जबकि नियोजित शिक्षकों के वेतनमान के समर्थन में नियमित शिक्षक भी हड़ताल पर डटे रहने का दावा कर रहे है. प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल अध्यक्ष प्रदीप कुमार झा ने दावा किया कि इक्के दुक्के विद्यालय को छोड़ कर सभी जगह पढाई के साथ साथ एमडीएम भी ठप है. एमडीएम प्रभारी सरकार को खुश करने के लिए गलत रिपोर्ट भेज रहे हैं. नगर पंचायत प्राथमिक शिक्षक संघ के अनिल कुमार यादव एवं उगंत यादव ने भी हड़ताल की शत प्रतिशत सफलता का दावा करते हुए कहा कि कुछ शिक्षक विद्यालय केवल हाजिरी बनाने के लिए आ रहे हैं. वैसे शिक्षकों भी मनाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन हकीकत यह है कि विभिन्न गुटांे में बंटे रहने के कारण हड़ताल की सफलता पर प्रश्न चिह्न लग गया है.