नेपाल में भूकंप से मृत हुए को अनुदान राशि देने की अनुशंसा
दरभंगा. नेपाल में भूकंप के दौरान बिल्डिंग के मलबे में दबकर मृत सदर थाना क्षेत्र के काकरघाटी निवसी बलदेव सहनी के पुत्र लालवचन सहनी को अनुग्रह अनुदान राशि देने की अनुशंसा नगर विधायक संजय सरावगी ने की है. जिला आपदा प्रबंधन विभाग को की गयी अनुशंसा पत्र के साथ नेपाल महानगरीय प्रहरी वृत सातदोवार, ललितपुर […]
दरभंगा. नेपाल में भूकंप के दौरान बिल्डिंग के मलबे में दबकर मृत सदर थाना क्षेत्र के काकरघाटी निवसी बलदेव सहनी के पुत्र लालवचन सहनी को अनुग्रह अनुदान राशि देने की अनुशंसा नगर विधायक संजय सरावगी ने की है. जिला आपदा प्रबंधन विभाग को की गयी अनुशंसा पत्र के साथ नेपाल महानगरीय प्रहरी वृत सातदोवार, ललितपुर क्षेत्र के संबंधित थाना प्रभारी की मृत्यु घोषणापत्र की छाया प्रति संलग्न की है. इस आवेदन पर संबंधित सीओ को जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश डीएम ने दिया है. अगर इसकी पुष्टि सीओ कर देते हैं तो सरकारी आंकड़ों में भूकंप के दौरान जिले में 10 तथा नेपाल में मृत व्यक्तियों को मिलाकर मृतकों की संख्या 12 पर पहुंच जायेगी.