दोघरा व लतराहा की अपहृत युवती बरामद
जाले. स्थानीय थाना क्षेत्र के दोघरा और लतराहा गांव से बीते माह अपहृत दो युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है़ दोनों का मेडिकल जांच करवाने के बाद पुलिस ने 164 के बयान के लिए उसे दरभंगा न्यायालय में प्रस्तुत किया़ मामले के अनुसंधानक एएसआइ रामानुज सिंह के अनुसार लतराहा की युवती को 13 […]
जाले. स्थानीय थाना क्षेत्र के दोघरा और लतराहा गांव से बीते माह अपहृत दो युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है़ दोनों का मेडिकल जांच करवाने के बाद पुलिस ने 164 के बयान के लिए उसे दरभंगा न्यायालय में प्रस्तुत किया़ मामले के अनुसंधानक एएसआइ रामानुज सिंह के अनुसार लतराहा की युवती को 13 अप्रैल और दोघरा की युवती का 23 अप्रैल को अपहरण हुआ था़ इन मामलों में दोनों अपहृता के पिता की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी थी़ न्यायालय में दिये गये बयान के आधार पर पुलिस अगली कार्रवाई के लिए जुट गयी है़