व्यवस्था को दुरुस्त करने को प्रचार्य ने की बैठक
दरभंगा. दरभंगा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर गुरुवार को प्राचार्य डा. आरके सिन्हा ने अधीक्षक कक्ष में बैठक की. इसमें उन्होंने सभी विभागों के हेल्थ मैनेजर, आउट सोर्सिंग के सफाई इंचार्ज, सुरक्षा कंपनी के इंचार्ज सहित विभिन्न विभागों से जुड़े कर्मियों को व्यवस्था में सुधार के लिए निर्देश दिया. […]
दरभंगा. दरभंगा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर गुरुवार को प्राचार्य डा. आरके सिन्हा ने अधीक्षक कक्ष में बैठक की. इसमें उन्होंने सभी विभागों के हेल्थ मैनेजर, आउट सोर्सिंग के सफाई इंचार्ज, सुरक्षा कंपनी के इंचार्ज सहित विभिन्न विभागों से जुड़े कर्मियों को व्यवस्था में सुधार के लिए निर्देश दिया. कहा कि कॉलेज से लेकर अस्पताल तक मंे किसी तरह की समस्या नहीं रहनी चाहिए. बता दें कि एक दिन पूर्व ही एमसीआइ की टीम ने डीएमसीएच का निरीक्षण किया था. इस दौरान व्याप्त गंदगी देख नाराजगी जाहिर की थी. इसी को देखते हुए डा. सिन्हा ने आपात बैठक की. बैठक में प्रभारी अधीक्षक डा. संतोष मिश्र, उपाधीक्षक डा. बालेश्वर सागर भी मौजूद थे.