शिक्षकों ने निकाला मौन जुलूस, मुंह पर बांधी काली पट्टी
नियोजित शिक्षकों का हड़ताल 29वें दिन जारी फोटो संख्या- 04परिचय – मंंुह पर काली पट्टी बांध प्रदर्शन करते शिक्षक .दरभंगा. राज्य महासंघ के आह्वान पर हड़ताल्ल के 29वें दिन नियोजित शिक्षक महासंघ की जिला इकाई ने मंुह पर काली पट्टी बांध प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षक मांगों की तख्तियां लिये हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट […]
नियोजित शिक्षकों का हड़ताल 29वें दिन जारी फोटो संख्या- 04परिचय – मंंुह पर काली पट्टी बांध प्रदर्शन करते शिक्षक .दरभंगा. राज्य महासंघ के आह्वान पर हड़ताल्ल के 29वें दिन नियोजित शिक्षक महासंघ की जिला इकाई ने मंुह पर काली पट्टी बांध प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षक मांगों की तख्तियां लिये हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास कर रहे थे. प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष रेजाउल्लाह, मो इन्तेखाब रेजा, सौरभ कुमार सिंह, रफीउद्दीन, मनेाज कुमार मानव, मो इरशाद खान, अमरनाथ ठाकुर, मो अहसनशब्बीर, राकेश तिवारी, अमर कुमार चौधरी आदि शामिल थे. वहीं दूसरी ओर नियोजित महासंघ की बहादुरपुर इकाई ने भी भाग लिया. इसके साथ ही मध्य विद्यालय मेकना में कार्यरत शिक्षक राजीव रंजन के असामयिक निधन पर धरनास्थल को शोकसभा आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता बहादुरपुर के संयोजक डॉ अमरनाथ ठाकुर कर रहे थे. इसमें हायाघाट के शिक्षक कमरे आलम, हनुमाननगर के डॉ चंदन कुमार, विनोद बिहारी पासवान, नंदलाल देव, रामानंद दास शामिल थे. शिक्षक आज पीटेंगे थाली नियोजित शिक्षक महासंघ के चरणबद्ध आंदोलन के तीसरे दिन जिला मुख्यालय पर शिक्षक थाली पीटेंगे. संघ के जिला प्रधान सचिव सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि गूंगी-बहरी सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.