डायन कहने और मारपीट की प्राथमिकी
बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के अधलोआम निवासी महेंद्र गड़ेरी की पत्नी ठक्कनी देवी ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही महेश गड़ेरी, श्रीप्रसाद गड़ेरी, लखिया देवी, अनार देवी पर डायन कहकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. थाना पुलिस ने कांड संख्या 215/15 दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गयी है. दारोगा पर […]
बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के अधलोआम निवासी महेंद्र गड़ेरी की पत्नी ठक्कनी देवी ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही महेश गड़ेरी, श्रीप्रसाद गड़ेरी, लखिया देवी, अनार देवी पर डायन कहकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. थाना पुलिस ने कांड संख्या 215/15 दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गयी है. दारोगा पर गैर जमानती वारंट जारी बेनीपुर. स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के पूर्व दारोगा एमएम तिवारी पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. कोर्ट सूत्रों के अनुसार थाना कांड संख्या 66/8 एवं सत्रवाद संख्या 467/10 में साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किये जाने को लेकर गैर जमानती वारंट जारी करते हुए आगामी चार जून को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया है.