सामूहिक उपवास पर बैठे आंदोलनकारी दरभंगा. धान उठाव की मांग को लेकर चल रहा पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्षों का बेमियादी धरना चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. आंदोलन के चौथे दिन पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल अध्यक्षों सहित कई किसानों ने क्रमिक सामूहिक उपवास शुरू किया. आंदोलन की धार पैनी करते हुए आंदोलनकारियों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सामूहिक उपवास आरंभ किया. उपवास पर बैठने वालों में रघुनाथ चौधरी, श्याम भारती, अनिल कुमार झा, भगवान ठाकुर, महेश प्रसाद सिंह, अनल कुमार, राधा कृष्ण झा, आनंद चंद्र झा, रामबाबू यादव,शंकर चौधरी, जीवेदं्र नाथ यादव, राम सेवक करात, सुशील कुमार साह आदि शामिल थे. इस मौके पर हुई सभा को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष संघ के जिलाध्यक्ष श्याम भारती ने कहा कि प्रशासन धान उठाव की मंशा नहीं रखता. हमारा करार धान देने का है, चावल कुटाकर देने का नहीं. उन्होंने कहा कि अबतक सरकार अवशेष धान (31 मार्च 2015 तक) की स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहा है. जबकि विभिन्न पैक्सों व व्यापार मंडलों में 80-90 हजार क्विंटल धान पड़ा है. इसका शीघ्र उठाव नहीं हुआ तो वह खराब होने लगेगा. ऐसे में किसानों के पैैसे की देनदारी किसकी होगी. वक्ताओं ने एकस्वर से धान उठाव करने की मांग दुहराई और कहा कि उठाव नहीं होने पर किसान धानों की होली जलायें. इधर आंदोलनकारियों के साथ हुई अधिकारियों की वार्ता बेनतीजा रही. वार्ता में डीएसओ, डीसीओ, एसएफसी के जिला प्रबंधक मौजूद थे. वार्ता में अनिल कुमार झा, श्याम भारती, इंद्रपरी देवी, मनोज मिश्र शामिल थे.
धान उठाव को ले चल रहा आंदोलन चौथे दिन भी जारी
सामूहिक उपवास पर बैठे आंदोलनकारी दरभंगा. धान उठाव की मांग को लेकर चल रहा पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्षों का बेमियादी धरना चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. आंदोलन के चौथे दिन पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल अध्यक्षों सहित कई किसानों ने क्रमिक सामूहिक उपवास शुरू किया. आंदोलन की धार पैनी करते हुए आंदोलनकारियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement