पीएनबी ने कैंप लगाकर ग्राहकों का किया बीमा
मनीगाछी . प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत पीएनबी ग्राहकों का बीमा कैंप लगाकर पीएनबी शाखा नेहरा पर शुक्रवार को किया गया. शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ठाकुर के अनुसार कैंप में कुल 515 खाता धारकों का बीमा किया गया है. पीएनबी ग्राहकों का बीमा करने का कार्य अनवरत वर्त्तमान में […]
मनीगाछी . प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत पीएनबी ग्राहकों का बीमा कैंप लगाकर पीएनबी शाखा नेहरा पर शुक्रवार को किया गया. शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ठाकुर के अनुसार कैंप में कुल 515 खाता धारकों का बीमा किया गया है. पीएनबी ग्राहकों का बीमा करने का कार्य अनवरत वर्त्तमान में अभी चलते रहेगा. इस कार्य में पीएनबी ग्राहक सेवा मित्र वीरेन्द्र यादव जगदीशपुर ,सुनील मंडल नेहरा पूर्वी एवं संत सहनी नेहरा पश्चिमी को भी लगाया गया है. उक्त बीमा योजना चालू होने से ग्राहकों में काफी उत्साह देखा गया है. इस अवसर पर मंडल कार्यालय से आए कैंप प्रभारी एस पी झा सहित सभी भीएलई उपस्थित थे. श्री झा ने बताया कि इसके लिए किसी भी खाताधारकों से नगद राशि नहीं लिया जायेगा. प्रीमियम की राशि उनके खाता से ली जायेगी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए श्री झा ने सभी खाताधारकों से आग्रह किया है. साथ ही सभी भीएलई को पंचायतों में कैंप लगाकर अधिक से अधिक ग्राहकों का बीमा करने का निर्देश दिया है.