भूकंप मुआवजा को ले सपरिवार धरना शुरू

फोटो- बेनीपुर . प्रखंड के जरिसो पंचायत के भूकंप पीडि़त सूरत मुखिया मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार से पूरे परिवार के साथ अनुमंडल कार्यालय पर धरना पर बैठ गये हैं. पीडि़त श्री मुखिया ने बताया कि विगत 25 अप्रैल को हुए भूकंप के दौरान उनके चार माह के नाती बिरजू मुखिया की मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 10:04 PM

फोटो- बेनीपुर . प्रखंड के जरिसो पंचायत के भूकंप पीडि़त सूरत मुखिया मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार से पूरे परिवार के साथ अनुमंडल कार्यालय पर धरना पर बैठ गये हैं. पीडि़त श्री मुखिया ने बताया कि विगत 25 अप्रैल को हुए भूकंप के दौरान उनके चार माह के नाती बिरजू मुखिया की मौत हो गयी थी. पर आज तक अधिकारी की उदासीनता के कारण मुआवजा नहीं मिला है. जबतक मुआवजा नहीं मिलेगा तबतक धरना जारी रहेगा. धरनार्थियों में मृतक के नानी उर्मिला देवी, मां रूना देवी, पति रविंद्र मुखिया, सूरत मुखिया, मौसी किरण देवी शामिल है. इस संबंध में पूछने पर एसडीओ अरविंद कुमार ने अनभिज्ञता जाहिर कर रहे है.ं ज्ञात हो कि भूकंप से बच्चे की मौत हो जाने की सूचना पाते ही 26 अप्रैल को स्थानीय विधायक गोपालजी ठाकुर उनके घर पहुंच पीडि़त परिवार को सांत्वना देते हुए सरकार द्वारा घोषित मुआवजा की राशि देने का आश्वासन दिया था. इतना ही नहीं श्री ठाकुर की पहल पर ही केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह, प्रदेश के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार 27 एवं 28 अप्रैल को बेनीपुर पहुंचे थे. इस दौरान मारे गये लोगों के परिजन से मिले तथा शीघ्र मुआवजा दिये जाने की घोषणा किये थे.

Next Article

Exit mobile version