इलाज को पहुंची महिला की मौत, गहमागहमी

रदरभंगा: डीएमसीएच मंे इलाज के लिए पहुंची प्रसूता की मौत हो जाने के बाद गहमागहमी मच गयी. कुशेश्वरस्थान के आसो गांव निवासी सज्जन झा की पत्नी की तबीयत बिगड़ने के बाद शुक्रवार को परिजन उसे डीएमसीएच से प्रसूती विभाग लेकर पहुंचे. टोकन कटाने के समय प्रसूता चक्कर खाकर गिर पड़ी. परिजनों को लगा कि उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 10:04 PM

रदरभंगा: डीएमसीएच मंे इलाज के लिए पहुंची प्रसूता की मौत हो जाने के बाद गहमागहमी मच गयी. कुशेश्वरस्थान के आसो गांव निवासी सज्जन झा की पत्नी की तबीयत बिगड़ने के बाद शुक्रवार को परिजन उसे डीएमसीएच से प्रसूती विभाग लेकर पहुंचे. टोकन कटाने के समय प्रसूता चक्कर खाकर गिर पड़ी. परिजनों को लगा कि उसकी मौत हो गयी है. परिजन भयवश उसे लेकर भागने लगे. ऐसा करते देख वहां मौजूद अस्पतालकर्मी ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. इसके बाद प्रसूता के ओटी में भर्ती करया गया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था. बताया जाता है कि महिला का मायका समस्तीपुर जिला के मौना गांव है. उसकी एक बेटी भी है. वहीं उसके पति गुजरात में रहकर काम करते हैं. बाद में परिजनों ने शव अपने साथ ले गये.

Next Article

Exit mobile version