10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली सोने की गुल्ली दिखा ठगनेवाला गिरोह पकड़ाया

दरभंगा : आरपीएफ ने दरभंगा जंकशन पर नकली सोने का गुल्ली दिखा भोले भाले यात्रियों को ठगन वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ करने में कामयाबी हासिल की है. हालांकि गिरोह का सरगना गिरफ्त में नहीं आ सका. गिरफ्तार सभी आठ सदस्य फारबिसगंज अररिया निवासी बताये जाते हैं. आरपीएफ ने सभी आरोपितों को कागजी कार्रवाई के बाद […]

दरभंगा : आरपीएफ ने दरभंगा जंकशन पर नकली सोने का गुल्ली दिखा भोले भाले यात्रियों को ठगन वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ करने में कामयाबी हासिल की है. हालांकि गिरोह का सरगना गिरफ्त में नहीं आ सका. गिरफ्तार सभी आठ सदस्य फारबिसगंज अररिया निवासी बताये जाते हैं.
आरपीएफ ने सभी आरोपितों को कागजी कार्रवाई के बाद नियमत: जीआरपी के सुपुर्द कर दिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से नौ पीली धातु से निर्मित गुल्ली के अलावा करीब साढ़े आठ हजार नकद, आठ मोबाइल, पांच अतिरिक्त सीम, नेपाली सिगरेट, तंबाकू आदि भी बरामद हुए.
गिरफ्तार अपराधियों में ढोलबज्जा गरहीटोल फारबिसगंज के कमरूद जमा, रामपुर के उमेश बहरदार, अररिया आरएस के आजाद आलम, डगामारा कुनौली सुपौल के रूद्र नारायण राम, अररिया आरएस के रिंकू राम, ढोलबज्जा के मो राजिद, ढोलबज्जा ईदगाह के विनोद पासवान व अररिया आरएस के ही शंकर पासवान शामिल है. आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना पर गत रात जंकशन के प्लेटफॉर्म एक व दो से आठों को दबोचा गया.
उनके पास से ठगी में उपयोग किये जानेवाले पीली धातु के गुल्ली आदि बरामद किया गया. यह गिरोह दरभंगा के अलावा बिहार के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर घूम-घूमकर अपना धंधा चलाते हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल तक में अपनी ठगी का धंधा चलाते हैं. अपराधियों ने गुनाह कबूलते हुए बताया कि रेलवे स्टेशनों के अलावा बस स्टैंड या सड़क के किनारे मौका मिलते ही भोलेभाले यात्रियों को अपना शिकार बना लेते हैं.
योजनाबद्ध तरीके से पहले यात्रियों से मेल बढ़ाते हैं. इसके बाद पीली धातु का गुल्ली गिरा कर इसे सोने को बता मोटी रकम ठग लेते हैं. इस गिरोह का मुख्य सरगना फारबिसगंज का है. पुलिस को अपराधियों ने दोनों का नाम भी बता दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें