फसल क्षति का सर्वे जारी
तारडीह. फसल क्षति अनुदान को लेकर प्रखंड के सभी पंचायतों में कार्यरत कृषि सलाहकार के सहयोग से किसानों से आवेदन प्राप्त कर सर्वेक्षण तथा आकलन कर आवेदन प्रखंड में संग्रह किया जा रहा है. पूर्व में दिये गये आवेदन के आधार पर कुछ किसानों को क्रमवार फसल क्षति मुआवजा कि राशि आरटीजीएस के माध्यम से […]
तारडीह. फसल क्षति अनुदान को लेकर प्रखंड के सभी पंचायतों में कार्यरत कृषि सलाहकार के सहयोग से किसानों से आवेदन प्राप्त कर सर्वेक्षण तथा आकलन कर आवेदन प्रखंड में संग्रह किया जा रहा है. पूर्व में दिये गये आवेदन के आधार पर कुछ किसानों को क्रमवार फसल क्षति मुआवजा कि राशि आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जा रही है. उक्त बातें बीएओ देवेन्द्र कुमार लाल दास ने कही. इधर तारडीह के कुछ किसानों का जमीन मनीगाछी अंचल में होने के कारण किसानों के परेशानी को देखते हुए तारडीह व मनीगाछी के अंचलाधिकारी से वार्ता चल रही है.