पत्नी को पीटकर किया अधमरा, अस्पताल में भरती

दूसरी पत्नी के साथ रहने का आरोप बहेड़ी . थाना क्षेत्र के पघारी गांव में शनिवार को अधिकार के लिए जिद्द पर अड़ी पत्नी को पति ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. स्थानीय लोगो ंने लहूलुहान हालत में उसे पीएचसी में भरती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मामले में पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 7:04 PM

दूसरी पत्नी के साथ रहने का आरोप बहेड़ी . थाना क्षेत्र के पघारी गांव में शनिवार को अधिकार के लिए जिद्द पर अड़ी पत्नी को पति ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. स्थानीय लोगो ंने लहूलुहान हालत में उसे पीएचसी में भरती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मामले में पुलिस ने महिला के बयान पर पति को मारपीट करने एवं प्रताडि़त करने की प्राथमिकी दर्ज की है. बताया जाता है कि पघारी गांव के रामदेव चौधरी के पुत्र छोटे चौधरी वर्षों से घरवाली एवं एक बाहरवाली के साथ शादी कर जीवन व्यतीत कर रहे थे. जिसमें दो में से पहली शादी फेकना थाना क्षेत्र के कुशोथर गांव के सदानंद झा की पुत्री बेबी से की थी. वहीं दूसरी शादी जालंधर में मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र के राजे की एक लड़की से कर ली. इसके बाद से ही छोटे अपने पहली पत्नी को प्रताडि़त कर रखा था. उसकी पत्नी बेबी समाज के लोगों को बराबर अपनी आपबीती सुनाती थी. लेकिन पंचायत की बातों को भी छोटे अनसुनी कर दूसरी पत्नी के साथ जीवन व्यतीत करता था. कुछ दिन पूर्व अपने गांव आये छोटे से उसकी पत्नी बेबी अपना अधिकार मांगने लगी. जब छोटे इसे भी अनसुनी कर जालंधर जाने की तैयारी करने लगा तो बेबी ने उसे जाने से रोक दिया. इसको लेकर हुई विवाद में छोटे अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी बेबी की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें बेबी के एक आंख एवं सिरपर गंभीर चोट लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने कहा कि बेबी के बयान पर कांड अंकित कर ली गयी है. अविलंब आगे की कार्रवाई पूरी कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version