सेठानी बनी महिलाओ की पहली पसंद

द्वितीय वर्षगांठ के ऑफर का ग्राहक उठा रहे है लाभदरभंगा. अगर आप आकर्षक साड़ी, सूट और लहंगा खरीदना चाहते है, तो दरभंगा टावर के बगल में स्थित में सेठानी में एक बार जरूर जाएं. अपने दुकान के द्वितीय वर्षगांठ के अवसर मौके पर सेठानी की ओर से उपहारों की बरसात कर दी गयी है. तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 7:04 PM

द्वितीय वर्षगांठ के ऑफर का ग्राहक उठा रहे है लाभदरभंगा. अगर आप आकर्षक साड़ी, सूट और लहंगा खरीदना चाहते है, तो दरभंगा टावर के बगल में स्थित में सेठानी में एक बार जरूर जाएं. अपने दुकान के द्वितीय वर्षगांठ के अवसर मौके पर सेठानी की ओर से उपहारों की बरसात कर दी गयी है. तीन दिन पूर्व सात मई को संपन्न हुयी दुकान की द्वितीय वर्षंगाठ मनाते हुए दुकानदार मनीष कुमार बोहरा ने कहा कि हम ग्राहक की आशा एवं विश्वास पर खरा उतरे है. सभी ग्राहक खासकर महिलाओं को धन्यवाद देते हुये श्री बोहरा ने कहा कि आने वाले दिनों में महिला ग्राहक के लिए और सुविधाएं दी जाएगी. वर्षगांठ के अवसर पर श्री मती प्रमीला देवी बोहरा ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी. दादी श्री राणीसती का ज्योति लिया गया. मुकुल कुमार बोहरा एवं उनकी टीम ग्राहकों की सेवा में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version