हड़ताली शिक्षकों ने बीआरसी पर जड़ा ताला
हायाघाट. नियोजित शिक्षक महासंघ के वैनर तले शनिवार को नियोजित शिक्षकों ने रंजीत प्रसाद दास के नेतृत्व में बीआरसी हायाघाट में ताले बंदी कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया. ब्रजेश कुमार झा के अध्यक्षता में हुई सभा को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा मंत्री लिखित रूप से वेतनमान देने की अधिसूचना जारी […]
हायाघाट. नियोजित शिक्षक महासंघ के वैनर तले शनिवार को नियोजित शिक्षकों ने रंजीत प्रसाद दास के नेतृत्व में बीआरसी हायाघाट में ताले बंदी कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया. ब्रजेश कुमार झा के अध्यक्षता में हुई सभा को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा मंत्री लिखित रूप से वेतनमान देने की अधिसूचना जारी करें. अन्यथा हड़ताल जारी रहेगा. यदि सरकार अगले दो-तीन दिन में वार्ता कर वेतनमान की घोषणा नहीं करती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा. अभी नहीं तो कभी नहीं का नारा देते हुए हड़ताली शिक्षकों ने कहा कि जब तक वेतनमान मिल नहीं जाता, हम सरकार की झूठी बातों में नहीं आने वाले हैं. इस बार वेतनमान ले कर ही दम लेंगे. मौके पर उदय शंकर पासवान, मो. जमशेद आलम, हरेकृष्ण शर्मा, फुलकुमार झा, हसन सब्बीर आदि ने अपना विचार रखा.