जिप अध्यक्ष को हृदयाघात, पटना रेफर

शुक्रवार की रात अस्पताल में हुए भरती पटना में चल रहा है इलाज दरभंगा. जिला परिषद अध्यक्ष भोला सहनी को शुक्रवार की रात हृदयाघात के कारण अस्पताल में भरती कराया गया. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 7:04 PM

शुक्रवार की रात अस्पताल में हुए भरती पटना में चल रहा है इलाज दरभंगा. जिला परिषद अध्यक्ष भोला सहनी को शुक्रवार की रात हृदयाघात के कारण अस्पताल में भरती कराया गया. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक जिप अध्यक्ष भोला सहनी को उनके बहादुरपुर प्रखंड के सिमरा नेहालपुर स्थित अपने आवास पर बीती रात हृदयाघात हुआ. आनन-फानन में परिजनों ने जिप अध्यक्ष को बेंता स्थित आरबी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सुबह पटना के लिए रेफर कर दिया. परिजनों के मुताबिक पटना के कंकड़बाग स्थित हर्ट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. जहां उनकी हालत चिकित्सकों ने चिंताजनक बतायी है. मालूम हो कि 9 मई को जिप अध्यक्ष भोला सहनी सुबह 11.30 बजे जिप की बैठक की अध्यक्षता करनी थी. लेकिन इस घटना ने सबको हतप्रभ कर दिया. जिप उपाध्यक्ष विनय कुमार झा, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी विवेकानंद झा सहित सदस्य राम प्रवेश पासवान, दिलीप कुमार, सतीश शर्मा, प्रतिभा राज, अनिला देवी सहित अन्य ने जिप अध्यक्ष के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

Next Article

Exit mobile version