19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान का नहीं लिया जा रहा आवेदन

फोटो: निराश होकर लौट रहे किसान, मौसम का मारा किसान फिर बन रहा बेचाराअलीनगर. फसल क्षति मुआवजा के लिए किसान प्रखंड का चक्कर लगा रहे है. आवेदन लेकर बीइओ से लेकर बीडीओ कार्यालय जाते है. लेकिन उसे कहीं माकूल जवाब नहीं मिलता है. शनिवार को प्रखंड के नवानगर के लक्ष्मी साहु, भरत झा, जीवछ झा, […]

फोटो: निराश होकर लौट रहे किसान, मौसम का मारा किसान फिर बन रहा बेचाराअलीनगर. फसल क्षति मुआवजा के लिए किसान प्रखंड का चक्कर लगा रहे है. आवेदन लेकर बीइओ से लेकर बीडीओ कार्यालय जाते है. लेकिन उसे कहीं माकूल जवाब नहीं मिलता है. शनिवार को प्रखंड के नवानगर के लक्ष्मी साहु, भरत झा, जीवछ झा, नरमा के मोहन सिंह, पिरहौली के शिवनंदन यादव, अशोक यादव, सुहथ के रामवतार ठाकुर, एवं उदीत यादव फसल क्षति का मुआवजा लेने प्रखंड आये थे. लेकिन उनका आवेदन बीडीओ कार्यालय से यह कहकर लेने से इनकार कर दिया गया कि आवेदन लेने की समय समाप्त हो गयी है. मौसम का मारा पहले से दुखी किसान पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा. आवेदन नहीं जमा होने पर किसान प्रखंड से निराश होकर लौट गये. इस बाबत पूछने पर बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार गत 8 मई तक आवेदन लिया गया है. लिये गये आवेदन में किसान को अनुदान दिया जा रहा है. प्रखंड के 11 पंचायत में तीन हजार किसान को अनुदान देने का लक्ष्य निर्धारित है. अब तक तीन सौ किसान को अनुदान हेतु राशि उनके बैंक खाते में भेजने के लिए एडभाइस भेजा गया है. दूसरी तरफ मुआवजा भुगतान मे बिलंब होने से किसानोंे का आक्रोश कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें