मदर्स-डे पर हुआ समारोह

दरभंगा. लहेरियासराय स्थित दरभंगा सेंट्रल स्कूल में मदर्स-डे समारोह पूर्वक मनाया गया. प्रजापति ब्रहमा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की आरती बहन ने समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि मां शब्द प्यार से भरा पड़ा है. जो गुणों एवं शक्तियों को आगे बढ़ाती है. प्राचार्य विजय कांत झा ने उपस्थित सभी माताओं का स्वागत करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 8:05 PM

दरभंगा. लहेरियासराय स्थित दरभंगा सेंट्रल स्कूल में मदर्स-डे समारोह पूर्वक मनाया गया. प्रजापति ब्रहमा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की आरती बहन ने समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि मां शब्द प्यार से भरा पड़ा है. जो गुणों एवं शक्तियों को आगे बढ़ाती है. प्राचार्य विजय कांत झा ने उपस्थित सभी माताओं का स्वागत करते हुए कहा कि मां की ममता करूणामयी होती है. सार्वभौंम रूप से मां ही बच्चों की प्रथम पाठशाला होती है. इस अवसर पर हुए विभिन्न कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार से म्युजिकल चेयर में समिता चौधरी, गुब्बारा फुलाओ व फोड़ो प्रतियोगिता में प्रिया सिन्हा, पिक एंड चूज में रिया चौधरी, बिंदी भेदन में निभा पाठक, क्विज प्रतियोगिता में वंदना चौधरी को सम्मानित किया गया. वहीं छह माताओं को भी श्रीमती कृष्णा सिंह पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन कुमकुम, करुणा, चंद्रकांति, कुमुद, नीतू एवं नूतन ने की.

Next Article

Exit mobile version