11 को जेल भरंेगे शिक्षक
सिंहवाडा. नियोजित शिक्षक 11 मई को जेल भरेंगे. शनिवार को मध्य विद्यालय सिमरी में प्रणय कुमार की अध्यक्षता एवं विकास पाठक के संचालन में शिक्षकों की बैठक हुई. इसमें सभी शिक्षकों से जेल भरो आंदोलन में शामिल होने का आहृवान किया गया. बैठक में रमाशंकर गौतम, समता कुमारी, प्रशांत कुमार भारती, रंजन, अशोक राउत, दिव्या […]
सिंहवाडा. नियोजित शिक्षक 11 मई को जेल भरेंगे. शनिवार को मध्य विद्यालय सिमरी में प्रणय कुमार की अध्यक्षता एवं विकास पाठक के संचालन में शिक्षकों की बैठक हुई. इसमें सभी शिक्षकों से जेल भरो आंदोलन में शामिल होने का आहृवान किया गया. बैठक में रमाशंकर गौतम, समता कुमारी, प्रशांत कुमार भारती, रंजन, अशोक राउत, दिव्या भारती, संजीव कुमार, आभा कुमारी, सुजीत कुमार आदि मौजूद थे.मिलने लगा मुआवजा सिंहवाड़ा . किसानों को फसल क्षति मुआवजा की राशि आरटीजीएस के माध्यम से मिलने लगी है. बीडीओ ने बताया कि स्वीकृति के बाद ड्राफ्ट सूची चिपकाया जा रहा है. इस पर दावा आपत्ति भी लिया जा रहा है .