वुडवाइन मॉडर्न स्कूल में होगा स्कूल स्पोर्ट्स कार्निवाल

प्रेसवार्ता में बोली प्राचार्य डॉ नसरीनफोटो संख्या- 14परिचय- प्रेसवार्ता में बोलते स्कूल के प्राचार्य डॉ नसरीन दरभंगा. अललपट्टी स्थित वुडवाईन मॉडर्न स्कूल में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में प्राचार्य डॉ नसरीन नवाब ने बताया कि आगामी 30 मई से 1 जून तक क्रिकेट एवं फुटबॉल का ट्रायल होगा. जिसका संचालन एसएफआइ अनुबंधक कोच करेंगे. जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 9:04 PM

प्रेसवार्ता में बोली प्राचार्य डॉ नसरीनफोटो संख्या- 14परिचय- प्रेसवार्ता में बोलते स्कूल के प्राचार्य डॉ नसरीन दरभंगा. अललपट्टी स्थित वुडवाईन मॉडर्न स्कूल में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में प्राचार्य डॉ नसरीन नवाब ने बताया कि आगामी 30 मई से 1 जून तक क्रिकेट एवं फुटबॉल का ट्रायल होगा. जिसका संचालन एसएफआइ अनुबंधक कोच करेंगे. जबकि कार्निवाल प्रतियोगिताओं की शुरूआत 3 जून को वुडवाईन स्कूल परिसर में होगा, वहीं 17 जून को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ कार्निवाल का समापन किया जायेगा. इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागी 28 मई तक स्कूल में पंजीयन करा सकते हैं. श्रीमती नवाब बताया कि स्पोट्स कार्निवाल का आयोजन ऐतिहासिक होगा. इसकी तैयारी की जा रही है. प्रतिभाशाली स्कूली छात्र-छात्राओं को बढ़ावा देने का प्रयास है ताकि देश को अच्छा खिलाड़ी मिल सके.

Next Article

Exit mobile version