/ू/रफेयर से संबंधित खबर का इंट्रो ::::::::::
दरभंगा : ‘यह अवसर है अपने नॉलेज को बढ़ाने का. एजुकेशन की तमाम जानकारियों को हासिल करने का. अपने कैरियर को सही दिशा देने का. इसी इरादे के साथ प्रभात खबर ने दो दिवसीय एजुकेशन एवं कैरियर फेयर का आयोजन शहर के बेला मोड़ स्थित होटल श्यामा रेजीडेंसी में किया. इसमें छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने […]
दरभंगा : ‘यह अवसर है अपने नॉलेज को बढ़ाने का. एजुकेशन की तमाम जानकारियों को हासिल करने का. अपने कैरियर को सही दिशा देने का. इसी इरादे के साथ प्रभात खबर ने दो दिवसीय एजुकेशन एवं कैरियर फेयर का आयोजन शहर के बेला मोड़ स्थित होटल श्यामा रेजीडेंसी में किया. इसमें छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने जमकर हिस्सा लिया. देश के विभिन्न राज्यों से आये प्रमुख शिक्षण संस्थानों की जानकारी हासिल की. एडमिशन, फी स्ट्रक्चर, हॉस्टल फैसिलीटी, लैब, लेबोरेटरी के साथ सुरक्षा के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की. संस्थानों से जॉब प्लेसमेंट के बारे में भी पूछा. यह क्रम सुबह दस बजे से जो जारी हुआ शाम आठ बजे तक चलता रहा. रविवार को भी यह मेला जारी रहेगा.’