एआइएसएफ ने फू ंका मुख्यमंत्री का पुतला
/रफोटो संख्या :-2फोटो परिचय:- आयकर चौक पर सीएम का पुतला दहन करते एआईएसएफ के कार्यकतादरभंगा. आल इंडिया स्टूडेंटस फेडरेशन की जिला इकाई ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत शनिवार को भोगेन्द्र झा चौक पर सूबे के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इस आंदोलन की शुरुआत पार्टी के जिला कार्यालय से प्रदर्शन के रूप में हुई. […]
/रफोटो संख्या :-2फोटो परिचय:- आयकर चौक पर सीएम का पुतला दहन करते एआईएसएफ के कार्यकतादरभंगा. आल इंडिया स्टूडेंटस फेडरेशन की जिला इकाई ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत शनिवार को भोगेन्द्र झा चौक पर सूबे के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इस आंदोलन की शुरुआत पार्टी के जिला कार्यालय से प्रदर्शन के रूप में हुई. आंदोलनकारियों ने नारेबाजी करते हुए भोगेन्द्र झा चौक पर पहुंचा और पुतला फंूका. पुतला दहन के पूर्व हुई सभा में वक्ताओं ने नियोजित शिक्षकांे की समस्याओं को समाप्त कर अविलंब पठन-पाठन शुरू कराने, एसएसपी मनु महाराज को दरभंगा वापस करने, सीओ शैलेन्द्र कुमार का तबादला करने सहित विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में गिरती शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग दुहराई. सभा की अध्यक्षता चन्द्रभूषण झा ने की. जबकि सभा में डा. सुमन कुमार झा, राजीव कुमार, अरविंद कुमार,उदय कुमार मिश्र, अभिलाष कुमार, अमर कुमार पासवान, शशि रंजन प्रताप सिंह आदि ने संबोधित किया.