जन हस्ताक्षर अभियान को दस प्रभारी मनोनीत
दरभंगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसान विरोध नीति के खिलाफ चलाये जा रहे जन हस्ताक्षर अभियान की सफलता के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी मनोनीत किया है. इसमें अजय कुमार जालान को दरभंगा शहरी, प्रो. अब्दुल हादी – दरभंगा ग्रामीण, डा. मुरारी मोहन झा -बहादुरपुर,अरविंद […]
दरभंगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसान विरोध नीति के खिलाफ चलाये जा रहे जन हस्ताक्षर अभियान की सफलता के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी मनोनीत किया है. इसमें अजय कुमार जालान को दरभंगा शहरी, प्रो. अब्दुल हादी – दरभंगा ग्रामीण, डा. मुरारी मोहन झा -बहादुरपुर,अरविंद कुमार चौधरी-हायाघाट, गजेन्द्र झा-बेनीपुर, डा. नागेश्वर पंजियार -गौड़ा बौराम, प्रो. मोहसीन-केवटी, आफताब आलम- जाले, गणेश सिंह-अलीनगर, प्रो. शिवनारायण पासवान-कुशेश्वर स्थान के प्रभारी बनाये गये है. जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक में रियाज अली खान, रामपुकार चौधरी, मनोज झा, गणेश चौधरी, अनिल ठाकुर, रमेश ठाकुर, शंकर मिश्र, रमेश यादव आदि उपस्थित थे.