कोई हमारी खता मुझे बताएं : पप्पू
सभा में बोले मधेपुरा सांसददरभंगा. मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो महाविलय की आंधी में हमें भूल गए है. आखिर हमने क्या गलती की है.शनिवार को स्थानीय जीवछघाट स्थित हाई स्कूल मैदान में आयोजित जन संवाद में सांसद श्री यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार कटाक्ष किया. उन्होंने कहा […]
सभा में बोले मधेपुरा सांसददरभंगा. मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो महाविलय की आंधी में हमें भूल गए है. आखिर हमने क्या गलती की है.शनिवार को स्थानीय जीवछघाट स्थित हाई स्कूल मैदान में आयोजित जन संवाद में सांसद श्री यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि किसानों को फसल क्षति के नाम पर सरकार ठग रही. किसी सरकार ने किसानों के हीत की बात नहीं की है. उन्होंने कहा कि आज चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में दलालों का वर्चस्व है. इसे उखाड़ने के लिए हम युवाओं को संगठित कर आंदोलन करेंगे. सभा में उन्होंने कहा कि दवा कंपनी और माफिया 35 रुपये के एक्सरे की कीमत 100 रुपये जनता से वसूल रहे हंै. सभा में उन्होंने राजद सुप्रिमो से सवालिया लहजे में पूछा कि हमें किस बात की सजा पार्टी से निकाल कर दी गई, यह बताएं. हम तो जनहित की बात करते है. सभा की अध्यक्षता कमलेश यादव ने की. सभा में युवा शक्ति के नंद किशोर यादव, इरशाद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.