दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से पिछले माह जून में 43 हजार से अधिक यात्रियों ने हवाइ सफर किया. विभागीय जानकारी के अनुसार बीते छह माह में यह सर्वाधिक आंकड़ा है. जून में कुल 43052 यात्रियों ने आवागमन किया. इस दौरान 294 विमानों की आवाजाही हुई. इस माह में सर्वाधिक 10 जून को 12 जहाजों में 1786 पैसेंजरों ने यात्रा की. सबसे कम 25 जून को आठ विमानों में 1109 यात्रियों ने आवागमन किया था. बताया गया कि प्रति विमान 140 से 150 पैसेंजरों ने सफर किया. इस प्रकार जून माह में यात्रियों की टिकट बुकिंग का औसत 76 प्रतिशत रहा. रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 1300 से 1500 के बीच रही. जानकारी के अनुसार जून माह में 25 दिन 10-10 विमानों की आवाजाही हुई. चार दिन आठ जहाज ने उड़ान भरे. केवल 10 जून को 12 फ्लाइट संचालित किये गये. उड़ान सेवा में दिल्ली के लिये दो जोड़ी सहित मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर एक जोड़ी फ्लाइट का सर्विस शामिल है. जनवरी माह में सबसे कम 156 विमानों की आवाजाही हुई. इसमें 25558 पैसेंजरों ने यात्रा की. फरवरी माह में 210 फ्लाइट में 33413 यात्रियों ने सफर किया. मार्च में 230 जहाज में 39386, अप्रैल में 290 जहाज में 42252, मई में 282 फ्लाइट में 40525 व जून माह में 294 विमान में कुल 43052 यात्रियों ने यात्रा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है