profilePicture

फसल क्षति चाहिए तो जमा करें अपडेट राजस्व रसीद

मनीगाछी. आपदा से पीडि़त किसानों के बीच अभी तक मुआवजे की राशि वितरित नहीं किये जाने से किसानों में काफी आक्रोश है. माउबेहट के किसान फेकू झा,अनिल कुमार झा,चनौर के राघवेंद्र झा, राम सोगारथ यादव, राजे के अरुण राय, बिमल कुजरा, मो़ इस्लाम, फतेपुर के मो.जाकिर सहित कई किसानों ने बताया कि फसल क्षति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 6:04 PM

मनीगाछी. आपदा से पीडि़त किसानों के बीच अभी तक मुआवजे की राशि वितरित नहीं किये जाने से किसानों में काफी आक्रोश है. माउबेहट के किसान फेकू झा,अनिल कुमार झा,चनौर के राघवेंद्र झा, राम सोगारथ यादव, राजे के अरुण राय, बिमल कुजरा, मो़ इस्लाम, फतेपुर के मो.जाकिर सहित कई किसानों ने बताया कि फसल क्षति के आकलन में ही काफी विसंगतिया हैं. वहीं प्रशासन द्वारा तरह तरह की कागजी फरमान से किसान परेशान हैं. जिसके कारण किसानों की चिंता बढ़ गयी है. विगत तीन चार साल से किसान वैसे ही प्राकृतिक आपदा की मार सह रहे हैं. वहीं प्रशासन द्वारा अपडेट राजस्व रसीद की मांग कर किसानों को मुसीबत बढ़ता जा रहा है. किसी तरह जुगाड़ कर जब रसीद कटाने के लिए जाते हैं तो कर्मचारी द्वारा रसीद वॉल्यूम नहीं होने का बहाना बनाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version