तीन माह से पटनियां के बच्चों को नहीं दिया जा रहा टीका

बिरौल . पटनीयां पंचायत में तीन माह से बच्चों को नियमित टीकाकरण नहीं किया जा रहा है. इसके चलते अभिभावक परेशान हैं. उन्हें डर है कि कही उनके बच्चे इससे जानलेवा बीमारी की चपेट में न आ जायें. इस मामले की शिकायत स्थानीय स्तर से पीएचसी प्रशासन को भी की गयी. परंतु कार्रवाई के नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 8:04 PM

बिरौल . पटनीयां पंचायत में तीन माह से बच्चों को नियमित टीकाकरण नहीं किया जा रहा है. इसके चलते अभिभावक परेशान हैं. उन्हें डर है कि कही उनके बच्चे इससे जानलेवा बीमारी की चपेट में न आ जायें. इस मामले की शिकायत स्थानीय स्तर से पीएचसी प्रशासन को भी की गयी. परंतु कार्रवाई के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूरी हो रही है. स्थानीय अर्जुन पासवान,अगनु सदा, निर्मल पूर्वे,तारणी पासवान, कौशल ठाकुर, अरुण साह सहित दर्जनों लोगांे ने बताया की तीन माह पहले मेरे परिवार में पीएचसी की ओर से टीकाकरण किया गया था. लेकिन इसके बाद से यह टीकाकरण करने के लिये कोई एएनएम नहीं आ रही है. बच्चों को गंभीर बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जेई,बीसीजी, डीपीटी,हेपेटाइटिस, मिजिल्स ,सेन्टा भाईिलन आदि का टीका बच्चों का देती है. ताकि इस बीमारी के प्रकोप से बच्चे उबर सकें. इधर आशा पुनीता कुमारी ने भी इस मामले की शिकायत पीएचसी प्रभारी से की है. जब पीएचसी प्रभारी से इस मामले की जानकारी लेना चाहा तो उनसे सम्पर्क नहीं हो सका. वहीं बीसीएम नीरज कुमार ने बताया कि वहां आंगनबाड़ी केन्द्र का लफड़ा है. एक ही जगह दो केन्द्र चल रहा है. दोनांे आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका एक दूसरे पर टीकाकरण का आरोप लगा रही है. ़

Next Article

Exit mobile version