खिलाडि़यों ने चलाया सफाई अभियान
बेनीपुर . युवा खेल संगठन बेनीपुर के तत्वावधान में रविवार को खिलाडि़यों ने धावक रमणजी यादव के नेतृत्व में जननायक कर्पूरी बाबा नागार्जुन स्टेडियम में साफ-सफाई अभियान शुरू किया. धावक ने कहा कि इस स्टेडियम को धीरे-धीरे पूरी तरह सफाई कर खिलाडि़यों के खेलने योग्य बना दिया जायेगा. मौके पर ओम प्रकाश, संजीत सिंह, रधुनाथ […]
बेनीपुर . युवा खेल संगठन बेनीपुर के तत्वावधान में रविवार को खिलाडि़यों ने धावक रमणजी यादव के नेतृत्व में जननायक कर्पूरी बाबा नागार्जुन स्टेडियम में साफ-सफाई अभियान शुरू किया. धावक ने कहा कि इस स्टेडियम को धीरे-धीरे पूरी तरह सफाई कर खिलाडि़यों के खेलने योग्य बना दिया जायेगा. मौके पर ओम प्रकाश, संजीत सिंह, रधुनाथ सिंह, संतोष पासवान, विनाम पासवान, निरंजन चौधरी, आदि मौजूद थे.