डीएमसीएच में ऑपरेशन का कार्य ठप

मरीजों को किया जा रहा रेफर, ओटी बंद रहने से हुई यह परेशानीदरभंगा . डीएमसीएच में ऑपरेशन की सेवा ठप हो गया है. इसके ठप होने से दूर दराज से आकस्मिक विभाग में आने वाले मरीजों को ऑपरेशन करने के बजाय रेफर कर दिया जा रहा है. आर्थिक रुप से संपन्न मरीज तो अपना ऑपरेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 9:04 PM

मरीजों को किया जा रहा रेफर, ओटी बंद रहने से हुई यह परेशानीदरभंगा . डीएमसीएच में ऑपरेशन की सेवा ठप हो गया है. इसके ठप होने से दूर दराज से आकस्मिक विभाग में आने वाले मरीजों को ऑपरेशन करने के बजाय रेफर कर दिया जा रहा है. आर्थिक रुप से संपन्न मरीज तो अपना ऑपरेशन निजी नर्सिंग होम में करा ले रहे हैं. वहीं गरीब मरीज इलाज के अभाव में इधर उधर भटक रहे हैं. बता दें कि सर्जरी ओटी जर्जर हो चुके ऑर्थो सर्जरी भवन में है. भूकंप के बाद इस भवन को जिला प्रशासन के निर्देश पर खाली करा दिया गया है. इसमें किसी को रखने या जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. भवन की स्थिति इतनी जर्जर है कि उसमें जाना खतरे से खाली नहीं है. भवन निर्माण विभाग की ओर से इस भवन को तोड़ने के लिए सरकार को पत्र लिखा जा चुका है. अब परेशानी यह है कि आखिर इसे कहां शिफ्ट किया जाये. इस वजह से सर्जरी का कार्य पूरी तरह डीएमसीएच में ठप है. ज्ञात हो कि डीएमसीएच उत्तर बिहार का सबसे बड़ा चिकित्सा संस्थान है. दूर दराज से यहां तक की पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी हजारों मरीज यहां पर इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. इनमें से दर्जनों मरीज का ऑपरेशन प्रतिदिन यहां किया जाता था. सर्जरी ओटी तथा ऑर्थो ओटी बंद रहने से मरीजों को रेफर करना चिकित्सकों की मजबूरी बन गयी है. प्रभारी अधीक्षक सह उपाधीक्षक डॉ संतोष मिश्र की मानें तो इस बाबत विभाग को जानकारी दे दी गयी है. वहीं वैकल्पिक व्यवस्था की दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं. लोगों की मानें तो छोटे मोटे सर्जरी तथा ऑर्थो के ऑपरेशन सीओटी में कर दिये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version