एक भी किसान फसल क्षति अनुदान से वंचित न हो

राज्य सरकार पर लगाया किसानों की अपेक्षा का आरोप सांसददरभगा. सांसद कीर्ति आजाद ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है जिले के किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है ओला वृष्टि और तूफान से फसलों को काफी क्षति है वे रविवार को पत्रकारों से बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 9:04 PM

राज्य सरकार पर लगाया किसानों की अपेक्षा का आरोप सांसददरभगा. सांसद कीर्ति आजाद ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है जिले के किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है ओला वृष्टि और तूफान से फसलों को काफी क्षति है वे रविवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि फसल क्षति के सर्वे में भेदभाव किये जाने की सूचना है उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि एक भी किसान अनुदान राशि से वंचित प रहे. इस बाबत उन्होंने डीएम को पत्र लिखकर बिना भेद भाव के वितरण संपन्न कराने को कहा. उन्होने पत्रकारों को बताया कि धान की खरीदारी समय बढ़ाने के बावजूद नहीं किया जाना गंभीर मुददा है किसान इसको से आंदोलन के मूड में है अबतक गेहूं की खरीदारी शुरू नहीं हो सकी है. उन्होंने इन समस्याओं को ले लोकसभा सत्र के बाद धरना पर बैठने की घोषणा की साथ ही भूकंप के दौरान मरे धेरख जरिसो और बहेड़ा के परिजनों को मुआवजा नहीं दिये जाने को दुर्भाग्य बताया.

Next Article

Exit mobile version