शहरों के विकास में भेदभाव कर रही सरकार : सरावगी
दरभंगा . शहरों के विकास में भी राज्य सरकार भेदभाव कर रही है. यही वजह है कि वित्तीय वर्ष के डेढ़ माह बीतने के बाद भी दरभंगा शहर को अबतक एक रुपये का आवंटन नहीं मिल सका है. मदारपुर मुहल्ला में सड़क शिलान्यास समारोह में नगर विधायक संजय सरावगी ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा […]
दरभंगा . शहरों के विकास में भी राज्य सरकार भेदभाव कर रही है. यही वजह है कि वित्तीय वर्ष के डेढ़ माह बीतने के बाद भी दरभंगा शहर को अबतक एक रुपये का आवंटन नहीं मिल सका है. मदारपुर मुहल्ला में सड़क शिलान्यास समारोह में नगर विधायक संजय सरावगी ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि 11 महीने से वृद्धावस्था पेंशन एवं बीपीएल धारियों को खाद्यान्न नहीं मिल रहा है. इस मौके पर मेयर गौड़ी पासवान, पार्षद रेशमा देवी ने भी विचार व्यक्त की. संचालन संजय महतो व धन्यवाद ज्ञापन कन्हाई महतो ने किया. महागंठबंधन बनावें क्षेत्रीय उम्मीदवारदरभंगा. महागंठबंधन के नेताओं ने केवटी में स्थानीय निवासी को ही उम्मीदवार बनाने की मांग पार्टी नेतृत्व से की है. रविवार को युवा जदयू जिलाध्यक्ष मो. इकबाल अंसारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि क्षेत्रीय उम्मीदवार के समर्थन में पंचायत स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. इस मौके पर मुस्तुफा अंसारी, विपुल कुमार, कमरेआलम, मो. इफ्तेखार, शम्से आलम, मो. फुरकान, नजीफु र रहमान ने विचार व्यक्त किये.