इस्लाम का मतलब शांति : कारी

दरभंगा . कुरआन की अज्ञानता के कारण मुसलमान फिरके में बंटे हुए हैं. इस्लाम ही पूरे विश्व में शांति स्थापित कर सकता है. क्योंकि इस्लाम का मतलब शांति होता है. आइडीआरएफ इस्लामिक दावत एंड रिसर्च फाउंडेशन की ओर से मिल्लत कॉलेज में आयोजित पीस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मौलाना कारी नेयाज ने उक्त बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 11:04 PM

दरभंगा . कुरआन की अज्ञानता के कारण मुसलमान फिरके में बंटे हुए हैं. इस्लाम ही पूरे विश्व में शांति स्थापित कर सकता है. क्योंकि इस्लाम का मतलब शांति होता है. आइडीआरएफ इस्लामिक दावत एंड रिसर्च फाउंडेशन की ओर से मिल्लत कॉलेज में आयोजित पीस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मौलाना कारी नेयाज ने उक्त बातें कही.

मास्टर नजीम अहमद ने कहा कि इस्लाम कहीं नहीं कहता कि बेगुनाहों की हत्या करो. मौलाना अशरफ अली सल्फी ने कहा कि हमे सदैव इस बात से आकांक्षा रहना चाहिए कि जीवन मंे किये गये गुनाहों का हिसाब अल्लाह के सामने देना होगा. इस मौके पर मौलाना अहमद हुसैन मदनी सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किये.

आगत अतिथियों का स्वागत डा. रहमानी ने किया. कल लोहिया प्रतिमा का अनावरण करेंगे : नंदकिशोर दरभंगा . विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव 12 मई को बहेड़ा प्रखंड के बनडिहुली में वीर लोहिया क ी प्रतिमा का अनावरण करेंगे. उक्त बातें भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अमलेश कुमार झा ने बताया. वहीं प्रखंड के सिहौल में चल रहे श्रीराम महायज्ञ में शामिल हुए. भाजपा कार्यकर्त्ता तारालाही में उनका स्वागत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version