विद्युत उप केंद्र को घेरा
सिंहवाड़ा . शंकरपुर के ग्रामीणों ने रविवार को ट्रांसफॉर्मर चालू करने की मांग को लेकर सनहपुर विधुत उप केंद्र का घेराव किया. दर्जनों लोग शाम में उप केंद्र पहंुच कर हंगामा शुरू कर दिया.बाद में विभाग के एसडीओ से फोन पर वार्ता के बाद लोग माने. ग्रामीणों का कहना था कि आंधी में खराब होने […]
सिंहवाड़ा . शंकरपुर के ग्रामीणों ने रविवार को ट्रांसफॉर्मर चालू करने की मांग को लेकर सनहपुर विधुत उप केंद्र का घेराव किया. दर्जनों लोग शाम में उप केंद्र पहंुच कर हंगामा शुरू कर दिया.बाद में विभाग के एसडीओ से फोन पर वार्ता के बाद लोग माने. ग्रामीणों का कहना था कि आंधी में खराब होने के बाद ट्रांसफॉर्मर बदला गया था जो चालू नहीं किया जा रहा है.एसडीओ ने जल्द चालू करने का आश्वासन दिया.