गृह रक्षकों का आंदोलन 14 मई तक टला
दरभंगा. बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की जिला इकाई की बैठक कादिराबाद स्थित प्रशिक्षण केंद्र में हुई. बैठक में संघ के सचिव दारोगा प्रसाद राय ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि केंद्रीय कमेटी के आहृवान पर गृह रक्षकों का आंदोलन 14 मई तक के लिए टाल दिया है. संघ के महासचिव […]
दरभंगा. बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की जिला इकाई की बैठक कादिराबाद स्थित प्रशिक्षण केंद्र में हुई. बैठक में संघ के सचिव दारोगा प्रसाद राय ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि केंद्रीय कमेटी के आहृवान पर गृह रक्षकों का आंदोलन 14 मई तक के लिए टाल दिया है. संघ के महासचिव सुदेश्वर प्रसाद एवं वरिष्ट उपाध्यक्ष कन्हैया राय ने बताया कि गृह विभाग के प्रधान सचिव ने चार दिनों का समय वार्ता के लिए मांगा है. मांगे नहीं माने जाने पर 15 मई से विधायक सह गृहरक्षा वाहिणी के संरक्षक सोम प्रकाश सिंह विधान परिषद के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे. इसी क्रम में 20 मई को चक्का जाम कार्यक्रम तथा 21 मई से जेल में अभियान चलेगा. बैठक में जय किशोर यादव, सुरेश यादव, रामकरण यादव, कैलाश यादव, मनोज कुमार सिंह आदि मौजूद थे.