अज्ञात वाहन से कुचलकर युवक की मौत
सदर, दरभंगा. दोनार-सोनकी सड़क स्थित सहिला गांव के निकट रविवार क ी देर शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी वहीं दूसरे सवार को गंभीरावस्था में डीएमसीएच में इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान दोनार निवासी कमल पासवान के पुत्र मुकेश पासवान के रुप में की गयी […]
सदर, दरभंगा. दोनार-सोनकी सड़क स्थित सहिला गांव के निकट रविवार क ी देर शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी वहीं दूसरे सवार को गंभीरावस्था में डीएमसीएच में इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान दोनार निवासी कमल पासवान के पुत्र मुकेश पासवान के रुप में की गयी है. वहीं जख्मी युवक बहेड़ी प्रखंड के अतहर गांव के दुलार पासवान के पुत्र मिथुन पासवान बताया गया है. जानकारी के अनुसार मिथुन अपने जीजा को लेकर अतहर से दोनार उन्हें छोड़ने जा रहा था. इसी बीच यह घटना घटी. इधर सोनकी ओपी अध्यक्ष पंकज कुमार पंत ने बताया कि बेंता ओपी से फर्द बयान उपलब्ध होने पर कार्रवाई की जायेगी.