झूठा केस को लेकर बीपीएसआरए ने दिया धरना
उठायी निष्पक्ष जांच की मांगदरभंगा. बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रेंजेटिव एसोसिएशन दरभंगा शाखा की ओर से एक दवा कंपनी प्रबंधन पर गलत तरीके से भागलपुर में संगठन के लोगों पर झूठा केस करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को धरना दिया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के अध्यक्ष अशोक कु मार चौधरी ने किया. वक्ताओं का […]
उठायी निष्पक्ष जांच की मांगदरभंगा. बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रेंजेटिव एसोसिएशन दरभंगा शाखा की ओर से एक दवा कंपनी प्रबंधन पर गलत तरीके से भागलपुर में संगठन के लोगों पर झूठा केस करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को धरना दिया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के अध्यक्ष अशोक कु मार चौधरी ने किया. वक्ताओं का कहना था कि भागलपुर में कार्यरत कंपनी के प्रतिनिधि का प्रबंधन की ओर से गलत तरीके से स्थानांतरण कर दिया गया. संगठन की ओर से समस्या के समाधान के लिए वार्ता किये जाने पर झूठा केस कर प्रताडि़त करने की कोशिश की जा रही है. मौके पर राज्य कार्यकारिणी के सदस्य पीके सिंह, मनोज कुमार सिंह व जिला सचिव धनंजय कुमार सिंह ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से सदस्यों के सुरक्षा की मांग की. सदस्यों का कहना था कि पूर्व मंे भी एक दवा कंपनी द्वारा संगठन के लोगों पर झूठा केस में फंसाने का असफल प्रयास किया गया था. मामले को लेकर जिलाधिकारी व सिटी एसपी को ज्ञापन दिया गया था. धरना के दौरान गोपाल मिश्र, संतोष मंडल, संदीप, रविरंजन, ईद भारती, मनोज साह, केपी सिंह, वरुण सिंह, रौशन, हेमंत, राजीव रंजन, गौरव कु मार गौतम आदि उपस्थित थे.