कैंपस- साक्षात्कार के आधार पर नियुक्ति पत्र निर्गत करने का निर्णय

कुलपति की अध्यक्षता में हुई डब्लूआइटी के प्रबंध समिति की बैठकफोटो-10 परिचय- बैठक में उपस्थित कुलपति डा. साकेत कुशवाहा व अन्य.दरभंगा. लनामिवि के डब्लूआइटी में शिक्षक एवं तृतीय व चतुर्थ वर्गीय पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार के आधार पर नियुक्ति पत्र निर्गत किया जायेगा. कुलपति डा. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में सोमवार को डब्लूआइटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 9:04 PM

कुलपति की अध्यक्षता में हुई डब्लूआइटी के प्रबंध समिति की बैठकफोटो-10 परिचय- बैठक में उपस्थित कुलपति डा. साकेत कुशवाहा व अन्य.दरभंगा. लनामिवि के डब्लूआइटी में शिक्षक एवं तृतीय व चतुर्थ वर्गीय पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार के आधार पर नियुक्ति पत्र निर्गत किया जायेगा. कुलपति डा. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में सोमवार को डब्लूआइटी के प्रबंध समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. साक्षात्कार के आधार पर तैयार चयन समिति की रिपोर्ट को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इसी रिपोर्ट के आधार पर नियुक्ति पर निर्गत किये जायेंगे. बता दें कि साक्षात्कार प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए संस्थान के कुछ कर्मियों ने उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की थी. जिसके बाद कोर्ट ने तत्काल नियुक्ति पर रोक लगा दी थी. हालांकि मामले की सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय ने विवि के पक्ष में फै सला सुनाया. न्यायालय का फैसला आते ही प्रबंध समिति की बैठक कर नियुक्ति पत्र निर्गत करने का निर्णय लिया गया. बैठक में गत बैठक के कार्यवाही की संपुष्टि भी की गयी. जानकारी कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह ने दी. बैठक में डब्लूआइटी निदेशक प्रो. प्रभावती, छात्रकल्याणाध्यक्ष डा. केपी सिन्हा, डा. एनएन झा आदि मौजूद थे. विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म की तिथि घोषितदरभंगा. लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के तहत सत्रांत परीक्षा जून 2015 का परीक्षा फार्म 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 15 मई तक जमा होंगे. वहीं 16 से 25 मई तक छात्र एक हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म जमा कर सकते हैं. जानकारी निदेशक डा. अरविंद कुमार झा ने दी.

Next Article

Exit mobile version