साांसद किसानों के हमदर्द नहीं: सुनील
दरभंगा. जिला जदयू अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष सुनील भारती सहनी ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने भूमि अधिग्रहण बिल लाकर किसानों के साथ अन्याय किया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिलाध्यक्ष श्री सहनी ने कहा है कि यह बिल किसान विरोधी है. उन्होंने सांसद कीर्ति आजाद के बयान को बेबुनियाद बताते […]
दरभंगा. जिला जदयू अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष सुनील भारती सहनी ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने भूमि अधिग्रहण बिल लाकर किसानों के साथ अन्याय किया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिलाध्यक्ष श्री सहनी ने कहा है कि यह बिल किसान विरोधी है. उन्होंने सांसद कीर्ति आजाद के बयान को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वे किसानों के हमदर्द होते तो भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध करते न कि उसे किसानों के हित में बताते. उन्होंने कहा कि इस बिल का विरोध सर्वप्रथम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. श्री भारती ने चक्रवाती तूफान और भूकंप से प्रभावित लोगों के बीच बंट रही अनुदान राशि की सूची को सही करार दिया है. उन्होंने सांसद पर आरोप लगाया कि वे भूकंप से नहीं मृत व्यक्ति को भी इस राशि का लाभ दिलाना चाहते हैं. यह फर्जी काम है.