कैंपस-16 सूत्री मांग पत्र पर छात्र नौजवान संघर्ष मोर्चा ने की वार्ता
कुलपति ने दिया यथाशीघ्र निदान का आश्वासनफोटो संख्या-12 फोटो परिचय:- वार्ता में उपस्थित कुलपति एवं मोरचा के सदस्यगण.दरभंगा. छात्र-नौजवान संघर्ष मोरचा के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को कुलपति डा. साकेत कुशवाहा के साथ उनके कार्यालय में अपने 16 सूत्री मांग पत्र पर वार्ता की. कुलसचिव डा. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि वार्ता सौहार्दपूर्ण माहौल […]
कुलपति ने दिया यथाशीघ्र निदान का आश्वासनफोटो संख्या-12 फोटो परिचय:- वार्ता में उपस्थित कुलपति एवं मोरचा के सदस्यगण.दरभंगा. छात्र-नौजवान संघर्ष मोरचा के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को कुलपति डा. साकेत कुशवाहा के साथ उनके कार्यालय में अपने 16 सूत्री मांग पत्र पर वार्ता की. कुलसचिव डा. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि वार्ता सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई. डा. सिंह ने बताया कि मोरचा के मांग पत्र के कई बिंदुओं पर विवि पहले सह ही कार्य कर रहा है. हालांकि कुलपति डा. कुशवाहा ने यथा शीघ्र मांगों के निदान का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में मोरचा के संयोजक डा. सुमन कुमार झा के नेतृत्व में चंद्रभूषण झा, उदय कुमार मिश्रा, अमर पासवान, राजीव कुमार, अभिलाष कुमार, शंकर कुमार सिंह, शशिरंजन प्रताप सिंह, अभिषेक कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे.