दिनभर बंद रही स्टेशन रोड की दुकाने

स्वतंत्रता सेनानी को जयनगर ले जाने का हो रहा विरोधफोटो- 17परिचय- सड़क जाम करते दुकानदार एवं बंद दुकानें.दरभंगा. स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन को दरभंगा के बदले आगामी सितंबर माह से जयगनर से चलाने संबंधी रेलवे के प्रस्ताव के विरोध में सोमवार को दरभंगा स्टेशन रोड के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर इसका विरोध किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 9:04 PM

स्वतंत्रता सेनानी को जयनगर ले जाने का हो रहा विरोधफोटो- 17परिचय- सड़क जाम करते दुकानदार एवं बंद दुकानें.दरभंगा. स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन को दरभंगा के बदले आगामी सितंबर माह से जयगनर से चलाने संबंधी रेलवे के प्रस्ताव के विरोध में सोमवार को दरभंगा स्टेशन रोड के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर इसका विरोध किया. सामान्य दिनों में स्टेशन रोड की सभी दुकानें दिन रात खुली रहती है. लेकिन आज सुबह से होटल एवं अन्य बड़े दुकानों की कौन कहे स्टेशन रोड में सुबह चार बजे से चाय दुकानदार मैनेजर एवं पिंटू की दुकान पर लोग लाइन लगाकर खड़े रहते थे. उन दुकानों के भी चूल्हा आज नहीं जले. पान दुकानदार रामाशीष पंजियार ने बताया कि रेलवे के गलत आदेश से दरभंगा स्टेशन को लगातार कमजोर करने की जो साजिश चल रही है उसका खामियाजा यहां के दुकानदारों को ही सर्वाधिक भुगतना पड़ेगा. चाणक्य होटल के पुट्टू मिश्र, रामदेव सहनी सहित सभी दुकानदारों ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए दिनभर अपनी दुकानें बंद रखी. स्टेशन रोड की सभी दुकानें दिन भर बंद रहने के कारण इस गर्मी में सर्वाधिक परेशानी रेल यात्रियों को हुई. ज्ञात हो कि स्टेशन रोड में सड़क के दोनों किनारे करीब पांच दर्जन से अधिक दुकानदारों के अलावा दर्जनों फुटपाथी दुकानदार भी हैं, जिनके परिजनों का भरण पोषण इसी से चलता है. इसके बावजूद वे सभी आज दिन भर इसमें शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version