मकान गिरने से युवक जख्मी
गौड़ाबौराम. दूसरी बार आयी आंधी पानी से कसरौड़ करकौली पंचायत के बगरहट्टा गांव में रविवार की रात मुस्लिम अंसारी का कच्चा मकान गिर गया. इसमें विश्राम कर रहे उनके 12 वर्षीय पुत्र गुलजार अंसारी बुरी तरह जख्मी हो गया. पूर्व मुखिया अलाउद्दीन ने बताया कि जख्मी का इलाज सुपौल के एक निजी अस्पताल में किया […]
गौड़ाबौराम. दूसरी बार आयी आंधी पानी से कसरौड़ करकौली पंचायत के बगरहट्टा गांव में रविवार की रात मुस्लिम अंसारी का कच्चा मकान गिर गया. इसमें विश्राम कर रहे उनके 12 वर्षीय पुत्र गुलजार अंसारी बुरी तरह जख्मी हो गया. पूर्व मुखिया अलाउद्दीन ने बताया कि जख्मी का इलाज सुपौल के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. स्थिति गंभीर देखते हुए इलाज कर रहे डा. दिलीप कुमार ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरौल रेफर कर दिया. जहां जख्मी बालक का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है. इसकी पुष्टि प्रभारी सीओ, बीडीओ डा. खुर्शीद आलम ने दी है.