छह घंटे गुल रही बिजली
दरभंगा. दोनार पावर सब स्टेशन में लाइन मेंटेनंेस के कारण सोमवार को करीब छह घंटे तक बिजली गुल रही. इसके कारण लक्ष्मीसागर, आरएस टंैक एवं इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली आपूर्ति दोपहर 12 बजे से शाम के छह बजे तक नहीं हुई. नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कु मार दास ने यह जानकारी […]
दरभंगा. दोनार पावर सब स्टेशन में लाइन मेंटेनंेस के कारण सोमवार को करीब छह घंटे तक बिजली गुल रही. इसके कारण लक्ष्मीसागर, आरएस टंैक एवं इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली आपूर्ति दोपहर 12 बजे से शाम के छह बजे तक नहीं हुई. नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कु मार दास ने यह जानकारी दी.शो रुम के वार्षिकोत्सव पर कटा केकदरभंगा. रेमंड्स शो रुम ‘कृष्णा गारमेंट्स’ के वार्षिकोत्सव पर सोमवार को सेवानिवृत्त आइएएस सीपी चौधरी एवं उनकी धर्मपत्नी पुष्पा चौधरी ने केके काटकर इसे सेलीबे्रट किया. वार्षिकोत्सव पर दुकान परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. दिनभर ग्राहकों के आने पर शो रुम के संचालक अनिल कुमार चौधरी, अजय कुमार चौधरी, एवं अभिषेक कुमार चौधरी अपने आकर्षक रेंजों से उन्हें संतुष्ट करने में लगे थे.