हत्या कर लाश को बांस में गमछा से लटकाया

बहन के बयान पर प्राथमिकी में छह नामजद बहादुरपुर . सोनकी ओपी क्षेत्र के देकुली गांव में सोमवार की देर शाम दो पक्षों के बीच मारपीट में जख्मी स्व महेंद्र लाल देव के 40 वर्षीय पुत्र किशुन लाल देव की मौत हो गयी. घटना की सूचना मंगलवार की सुबह सोनकी ओपी पुलिस को मिली. सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 8:04 PM

बहन के बयान पर प्राथमिकी में छह नामजद बहादुरपुर . सोनकी ओपी क्षेत्र के देकुली गांव में सोमवार की देर शाम दो पक्षों के बीच मारपीट में जख्मी स्व महेंद्र लाल देव के 40 वर्षीय पुत्र किशुन लाल देव की मौत हो गयी. घटना की सूचना मंगलवार की सुबह सोनकी ओपी पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष पंकज कुमार पंत ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के गर्दन में गमछा बंधे एक बांस से जमीन पर लटकते देखा. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच भेज दिया. ओपी अध्यक्ष श्री पंत ने बताया कि मृतक की बहन गागो देवी पति सतो लाल देव के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. देकुल गांव के छह लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. इसमें नथुनी लाल देव, पत्नी सुमित्रा देवी, जयकिशुन लाल देव, धर्मेंद्र लाल देव, जीतन लाल देव एवं भूखन लाल देव को आरोपित किया गया है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. इसमें पीटकर गमछा से गर्दन बांध कर बांस के बल्ले में टांग दिया. जिसमें किशुन लाल देव की मौत हो गयी. इस घटना को लेकर पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. इसको लेकर स्थानीय लोगों में चर्चा बढ़ गयी है. ओपी अध्यक्ष श्री पंत ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कार्य प्रारंभ कर दी गयी है. दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version