हंगामें की भेंट चढ़ी सेविका-सहायिका का चयन
सीडीपीओ कह रही है भूकंप बना कारण बेनीपुर . एक बार फिर हो-हंगामे की भेंट चढ़कर रह गया प्रखंड आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका चयन की प्रक्रिया. सूत्रों के अनुसार घोंघिया वार्ड चार के आंगनबाड़ी केंद्र के सहायिका चयन के लिए सीडीपीओ के नेतृत्व में महिला पर्यवेक्षिका एवं कर्मी आमसभा करने पहुंचे. बैठक प्रारंभ होते ही लोगों ने […]
सीडीपीओ कह रही है भूकंप बना कारण बेनीपुर . एक बार फिर हो-हंगामे की भेंट चढ़कर रह गया प्रखंड आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका चयन की प्रक्रिया. सूत्रों के अनुसार घोंघिया वार्ड चार के आंगनबाड़ी केंद्र के सहायिका चयन के लिए सीडीपीओ के नेतृत्व में महिला पर्यवेक्षिका एवं कर्मी आमसभा करने पहुंचे. बैठक प्रारंभ होते ही लोगों ने सीडीपीओ पर नियोजन प्रक्रिया से संबंधित सवालों का झड़ी लगा दिया, जिसका उन्होंने समुचित जवाब नहीं दे पाये. इससे लोग आक्रोशित हो जमकर हंगामा किया तथा बिना नियोजन प्रक्रिया पूरा किये हुए वापस कर दिया. इस दौरान वार्ड सदस्य वकील यादव ने बताया कि उक्त आमसभा की लिखित सूचना विभाग से नहीं दी गयी थी. इस संबंध में पूछने पर सीडीपीओ ममता रानी भूकंप के कारण बैठक स्थगित कर दिये जाने की बात कह रही है. ज्ञात हो कि सीडीपीओ द्वारा उक्त नियोजन प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरतने को लेकर अधिकांश केंद्रों पर आमसभा के दौरान हो-हंगामा, मारपीट, गाली गलौज होने की शिकायत आम बना है. इसी तरह के शिकायत पर चार दिन पूर्व नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी अब्दुल हामीद ने भी वार्ड 20 के केंद्र संख्या 134 के सेविका बहाली में बरती गयी अनियमितता की शिकायत पर सीडीपीओ से नियोजन प्रक्रिया से संबंधित अभिलेख अवलोकन के लिए मांग किया था. वहीं नियोजन में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत के संबंध में पूछने पर एसडीओ अरविंद कुमार ने कई पंचायत से शिकायत आने की बात को स्वीकारते हुए कहा कि यह मेरे क्षेत्राधिकार से बाहर है. वैसे प्राप्त सभी आवेदन को कार्रवाई के लिए डीपीओ को भेजा जाता है.