प्रभू चरणों में झुका ये शीश
बिरौल : भगवान के चरणों में सिर झुकाया जाता है. सिहौल में श्रीराम यज्ञ में स्थल पर भाषण नहीं देने आया हूं. उक्त बातें प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा. हमारे देश ने पहले अविष्कार किया है. श्रीकृष्ण ने अपने चक्र से किसी भी अन्यायी का गर्दन काट कर धर्म की स्थापना की. […]
बिरौल : भगवान के चरणों में सिर झुकाया जाता है. सिहौल में श्रीराम यज्ञ में स्थल पर भाषण नहीं देने आया हूं. उक्त बातें प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा. हमारे देश ने पहले अविष्कार किया है. श्रीकृष्ण ने अपने चक्र से किसी भी अन्यायी का गर्दन काट कर धर्म की स्थापना की. यह मेरी सभ्यता एवं संस्कृ ति है. वहीं यहां के आचार्य हरि भजन दास ने श्री यादव को अंग वस्त्र से सम्मानित किया. इसम मौके पर बेनीपुर विधायक गोपाल जी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी. विधायक हरि सहनी, प्रखंड अध्यक्ष मणिकांत मिश्र आदि उपस्थित थे.