Advertisement
भूकंप से विवि में मची अफरातफरी
दरभंगा : भूकंप के झटकों से मंगलवार को लनामिवि एवं संस्कृत विवि में अफरातफरी का माहौल बन गया.भूकंप महसूस होते ही दोनों विश्वविद्यालयों के अधिकारी व कर्मी जान बचाने को कार्यालय छोड़ बाहर सुरक्षित जगहों की ओर निकल भागे. बीते 25 अप्रैल को आये भूकंप के झटकों की दहशत अभी लोगों के दिलों से गयी […]
दरभंगा : भूकंप के झटकों से मंगलवार को लनामिवि एवं संस्कृत विवि में अफरातफरी का माहौल बन गया.भूकंप महसूस होते ही दोनों विश्वविद्यालयों के अधिकारी व कर्मी जान बचाने को कार्यालय छोड़ बाहर सुरक्षित जगहों की ओर निकल भागे.
बीते 25 अप्रैल को आये भूकंप के झटकों की दहशत अभी लोगों के दिलों से गयी भी नहीं थी कि एक बार फिर भूकंप ने दहशत का माहौल बना दिया. कार्यालयों से बाहर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचते ही कई अधिकारी व कर्मी अपने परिजनों से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश में जुटे रहे. परिजनों का हाल जानने के बाद उन्हें चैन मिला. हालांकि भूकंप के बाद कुछ देर तक संचार सेवा भी बाधित रही.
शिक्षककर्मियों के कई आवास क्षतिग्रस्त
लनामिवि के कार्यपालक अभियंता सोहन चौधरी ने बताया कि कुछ शिक्षक-कर्मियों के आवास भूकंप के झटकों से क्षतिग्रस्त हो गये हैं. वहीं बेला स्थित चहारदीवारी भी लगभग 480 फीट में गिर गयी है. मुख्यालय, नरगौना आदि भवनों में भी आंशिक क्षति की संभावना जतायी जा रही है.
श्री चौधरी ने बताया कि फिलहाल सर्वे चल रहा है. क्षति का वास्तविक आकलन सर्वे के बाद ही पता चल पायेगा. हालांकि 25 अप्रैल को आये भूकंप में जहां-जहां दरारें पड़ी थी, वहां दरारें थोड़ी बढ़ गयी है. भूकंप के बाद कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा ने भी विवि परिसर का मुआयना किया. थोड़ी देर अफरातफरी के माहौल के बाद विवि में कामकाज सामान्य हुआ लेकिन भूकंप की दहशत लोगों के दिलों में कायम है.
कुलपति कक्ष छोड़ सीसीडीसी कार्यालय में कार्यो का निबटारा
संस्कृत विवि में भूकंप के समय कुलपति डॉ देवनारायण झा सहित अन्य अधिकारी व कर्मी अपने-अपने कार्यालयों में मौजूद थे. झटका महसूस होते ही सभी अधिकारी व कर्मी जान बचाने को सुरक्षित स्थानों की ओर भागे.
भूकंप का झटका आने के बाद विवि परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया. कोई कर्मी कार्यालय में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. 130 वर्ष पुराने विवि मुख्यालय भवन के पश्चिमी भाग में पहले से दरारें थी जो और चौड़ी हो गयी.
भूकंप के बाद विवि में कामकाज बुरी तरह प्रभावित रहा. बीते 25 अप्रैल को आये भूकंप से विवि के पश्चिम भाग में प्रथम तल पर अवस्थित कुलपति कार्यालय सहित कई कार्यालय क्षतिग्रस्त हुए थे.
कई कार्यालयों के दूसरे भवनों में शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच एक बार फिर भूकंप के झटकों ने विवि में दहशत का माहौल बना दिया है. भूकंप के बाद कुलपति डॉ झा ने भवन के पूर्वी भाग में स्थित सीसीडीसी कार्यालय में कार्यो का निबटारा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement