छत से कूदकर बचायी जान
सिंहवाड़ा : भूकंप के दौरान घर से भागने के क्र म में सिमरी थाना क्षेत्र के सबौल बलहा गांव के रामविनोद यादव (55) की मौत हो गयी. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. मृतक के पुत्र पंकज कुमार यादव एवं गगन कुमार यादव ने पंचनामा बना कर पुलिस को सौंप दिया. […]
सिंहवाड़ा : भूकंप के दौरान घर से भागने के क्र म में सिमरी थाना क्षेत्र के सबौल बलहा गांव के रामविनोद यादव (55) की मौत हो गयी. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. मृतक के पुत्र पंकज कुमार यादव एवं गगन कुमार यादव ने पंचनामा बना कर पुलिस को सौंप दिया. सिमरी थानाध्यक्ष दिनेश पासवान घटना स्थल पहुंचे.
परजिनों को पोस्टमार्टम कराने एवं सरकारी सहायता की जानकारी दी . इसके बाद सदर एसडीओ गजेन्द्र प्रसाद सिंह भी पहुंचे और समझाने का प्रयास किया. परिजन एक भी सुनने को तैयार नहीं हुए. इधर सनहपुर गांव के मो.खुर्शीद कमाल उसमानी (35)का पैर टूट गया है.भूकंप के समय वे छत पर थे और नीचे कूद गये. पीएचसी से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
हरपुर गांव के कारी सदा के पुत्र शत्रुघ्न सदा(7) का हाथ टूट गया. वह भागने के क्र म में गिर गया. भूकंप में मनिहास के मनोज महतो एवं सनहपुर के मुकेश चौरसिया का खपरैल घर गिर गया.