नियोजन मेला 21 को, भाग लेगी कई कंपनियां

बहादुरपुर. श्रम संसाधन विभाग की ओर से 21 मई को रामनगर स्थित आइटीआइ में नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लगाया जायेगा. अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक मनोज कुमार शर्मा ने इस आशय का पत्र जारी कर बताया है कि इस मेले में जानी मानी कंपनियां भाग लेगी. यह मेला जिलास्तरीय होगा. इसमें जिले के विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 7:04 PM

बहादुरपुर. श्रम संसाधन विभाग की ओर से 21 मई को रामनगर स्थित आइटीआइ में नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लगाया जायेगा. अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक मनोज कुमार शर्मा ने इस आशय का पत्र जारी कर बताया है कि इस मेले में जानी मानी कंपनियां भाग लेगी. यह मेला जिलास्तरीय होगा. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के आठवीं से बारहवीं पास युवकों का आवेदन प्राप्त किया जायेगा. योग्यता के अनुसार बेरोजगार युवकों को विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित किया जायेगा. मेले में निर्माण क्षेत्र, कृषि, हेल्पर, फीटर, पलंबर आदि योग्यतावाले आवेदकों का आवेदन लिया जायेगा. बता दें कि श्रम संसाधन विभाग क ी ओर से बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने के लिए समय समय पर नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाता है. इस मेले में राज्य स्तर तथा देश स्तर के लगभग 20 कंपनी भाग लेगी.

Next Article

Exit mobile version