profilePicture

खाद्य आपूर्ति एवं सहकारिता मंत्री का फूंका पुतला

फोटो संख्या- 01परिचय- खाद्य आपूर्ति मंत्री का पुतला दहन करते पैक्स एवं व्यापार मंडल के सदस्य दरभंगा. धान उठाव को लेकर जारी आंदोलन के नौवें दिन व्यापार मंडल एवं पैक्स अध्यक्षों ने बुधवार को बहेड़ी-लहेरियासराय मुख्य पथ में सहकारिता मंत्री और खाद्य आपूर्ति मंत्री का पुतला फूंका. लहेरियासराय स्थित एसएफसी कार्यालय के समीप मुख्य पथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 7:04 PM

फोटो संख्या- 01परिचय- खाद्य आपूर्ति मंत्री का पुतला दहन करते पैक्स एवं व्यापार मंडल के सदस्य दरभंगा. धान उठाव को लेकर जारी आंदोलन के नौवें दिन व्यापार मंडल एवं पैक्स अध्यक्षों ने बुधवार को बहेड़ी-लहेरियासराय मुख्य पथ में सहकारिता मंत्री और खाद्य आपूर्ति मंत्री का पुतला फूंका. लहेरियासराय स्थित एसएफसी कार्यालय के समीप मुख्य पथ पर आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम के पूर्व हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि किसानों के धान का उठाव नहीं होने से किसान आक्रोशित हैं. वक्ताओं ने कहा कि शीघ्र धान उठाव नहीं होने पर आंदोलन और तेज किया जायेगा. बताया गया कि आंदोलन की अगली कड़ी में झूठा मुकदमा दर्ज किये जाने के खिलाफ 14 मई को प्रतिवाद मार्च निकालने तथा 15 मई को समाहरणालय पर प्रदर्शन करने की घोषणा की गयी. सभा की अध्यक्षता अनिल कुमार झा ने किया. सभा में प्रदीप कुमार चौधरी, विवेकानंद झा, श्याम भारती, इंद्रपरी देवी, देवेंद्र यादव, दहौरी देवी, ललित यादव, रत्नेश सिंह आदि ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि मांगे माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा. मालूम हो कि किसान 5 मई से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं.

Next Article

Exit mobile version